उत्तराखंड में मंगलवार शाम मौसम बिगड़ने से जगह-जगह पेड़ गिरने से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के ज्वालापुर में कटहरा बाजार स्थित अंसारी मार्केट में करीब 200 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ था। मंगलवार देर शाम बारिश शुरू हुई तो यहां रेहड़ी लगाने वाले कुछ लोग इसके नीचे खड़े हो गए। रात साढ़े नौ बजे पेड़ अचानक गिर गया। दो घंट के रेस्क्यू में इरफान, समीर और हर्ष को निकाल लिया गया। इरफान गंभीर है, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, मौके से लापता 10 वर्षीय मुनीर रात करीब पौने एक बजे मलबे में दबा मिला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते मंगलवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 200 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। घटना हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में अंसारी बाजार के पास हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन का इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें