उत्तराखंड: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ‘आठवें दीक्षांत समारोह’ में शामिल हुए। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि- “उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं, अभिवावकों तथा शिक्षकों का मैं स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मेरा छात्र जीवन के दौरान विश्वविद्यालय से गहरा लगाव रहा है। मैं कभी भी किसी विश्वविद्यालय में अतिथि के रूप में नहीं जाता हूं बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य के रूप में आता हूं।”
सीएम धामी ने आगे कहा कि – “उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय शुरुआत से ही कई उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ा है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य क्रियाकलापों के साथ भी कार्य कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के कई देश हमारे भारत का अनुसरण कर रहे हैं। आज पूरा विश्व भारतीय युवाओं के सामर्थ्य से लाभान्वित होने के लिए लालायित है। मेरा मानना है कि जीवन में उत्साह, परिश्रम और संकल्प ये तीनों किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्साह से अपने संकल्प को साकार करने के लिए परिश्रम ही एक मात्र रास्ता है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें