उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों के अनुसार, यहां देहरादून के विकासनगर से हिमाचल जा रही एक पिकअप हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरौ पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की एक पिकअप वाहन रविवार को विकास नगर से हिमाचल प्रदेश के नेरवा के लिए रवाना हुई। बताया गया कि वाहन में चार लोग सवार थे। छिबरौ पावर हाउस के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी आ गए। हादसे की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दी गई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। हादसे में मारे गए सभी तीन शव को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें