सीरिया में युद्ध का सिलसिला जारी है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरी सीरिया में शुक्रवार को तुर्की समर्थित विद्रोही लड़ाकों के कब्जे वाले एक शहर में बड़ी घटना हुई। यहां भीड़भाड़ वाले मार्केट में रॉकेट हमले में करीबन 15 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल भी हुए। युद्ध पर निगरानी करने वाले समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’और अर्द्धचिकित्सक समूह ने इस हमले की जानकारी दी है। मीडिया की माने तो, यह हमला शुक्रवार को अल-बाब शहर में तब किया गया, जब तुर्किश लड़ाकों के हवाई हमले में कम से कम 11 सीरियाई सैनिक और अमेरिका समर्थित कुर्दिश लड़ाकों की मौत हो गई थी। युद्ध निगरानी समूह ने शुक्रवार को हुई बमबारी के लिए सीरियाई सरकार की सेनाओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, यह पूरी तरह से तुर्की के हवाई हमले का बदला लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस हमले में मरने वाले करीबन 15 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं और करीबन 30 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।