केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि प्रशासन विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर सभी क्षेत्रों में प्रदर्शक के रूप में उभर रहा है। श्री सिन्हा ने आज कटरा में श्रीमाता वैष्णव देवी विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए अर्थव्यवस्था की ज्ञान प्रणाली मजबूत की जा रही है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में विचारों और नवोन्मेष को प्रोत्साहन देकर ही भारत, एक राष्ट्र के रूप में सफलता प्राप्त कर सकता है। दीक्षांत समारोह के दौरान एक हजार एक सौ 68 विद्यार्थियों को डिग्री और पदक प्रदान किए गए ।
courtesy newsonair