देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज झारखंड आ रहे है। उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ का यह पहला झारखंड का दौरा है। उपराष्ट्रपति यहां दो शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटिनम जुबली समारोह में उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद IIT-ISM धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उनके आगमण को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। वहीं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
जानकारी के अनुसार, समारोह में 43 छात्रों को गोल्ड मेडल, 14 छात्रों को सिल्वर मेडल और 19 छात्रों को विभिन्न स्पांसरशिप मेडल दिया जाएगा। बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र अर्पण दास को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। करीब 1000 बच्चों को डिग्रियां बांटी जाएगी। समारोह की समाप्ति के बाद वे ISM से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें