मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से वीवीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप खनखड़ के तय कार्यक्रम के मुताबिक 30 मई को बरेली हवाई अड्डे से हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां कार के जरिए सुबह 10:40 बजे बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने कैंची धाम पहुंचेंगे। बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बता दें कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति देश-विदेश तक पहुंची है। लगातार बाबा के दर्शनों के लिए राजनेता, फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता, क्रिकेटर समेत तमाम लोग पहुंचने लगे हैं। लगातार बाबा के धाम में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कैंची धाम को मानसखंड मंदिर माला योजना के तहत विकसित करने की योजना बनाई है। ताकि, कैंची धाम आने वाले भक्तों को विशेष सुविधा मिल सके और धाम आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें