उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज तमिलनाडु पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज भेंट किया और इस अवसर पर एक विशेष आवरण जारी किया। श्री नायडू ने प्रतिष्ठित राष्ट्रपति ध्वज प्राप्त करने पर तमिलनाडु सरकार को बधाई दी। तमिलनाडु, यह ध्वज प्राप्त करने वाला दक्षिण भारत का पहला राज्य है । उपराष्ट्रपति ने कहा कि पुलिस बल में अधिक महिलाओं वाली सूची में तमिलनाडु का दूसरा रैंक है और महिला कमांडो बल का गठन करने वाला यह पहला राज्य है। श्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वे चाहते हैं कि पुलिस बल को अत्याधुनिक बनाया जाना चाहिए ताकि वह आधुनिक साइबर अपराधों से निपट सके। उन्होंने अपराधों को रोकने और राज्य की एक हजार 76 किलोमीटर लम्बी तटरेखा की रक्षा के लिए राज्य समुद्री पुलिस बल के गठन की सराहना की । श्री नायडु ने कहा कि तमिलनाडु एकमात्र ऐसा राज्य है जहां मूर्तियों और प्रतिमाओं की तस्करी की छानबीन करने के लिए एक अलग पुलिस इकाई है।
courtesy newsonair |