मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन ने ग्लोबल साउथ के देशों के बीच सामरिक सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए नैतिक नेतृत्व, तकनीक उपयोग तथा वैश्विक एकता पर जोर दिया है। उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन ने कल उपराष्ट्रपति इनक्लेव में अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सहभागिता कार्यक्रम- इन स्टेप के तीसरे संस्करण के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन स्टेप एक ऐसी पहल है जो भारत और मित्र देशों के वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के लिए रणनीतिक बातचीत का मंच प्रदान करता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि तेजी से परस्पर जुड़ती दुनिया में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता एक साझा जिम्मेदारी बन गई है। उन्होंने कहा कि इन-स्टेप पहल से ग्लोबल साउथ के देशों को रणनीतिक भागीदारी, वैश्विक विचार-विमर्श तथा बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा। उपराष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जन स्वास्थ्य और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों को सामूहिक रणनीतिक भागीदारी की आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम में 24 देशों के 32 प्रतिभागियों सहित 24 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



