बीते दिन घोषित हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में प्रदेश में पहला और सातवां स्थान पाकर बुन्देलखण्ड के महोबा जनपद का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों को एसपी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। जनपद का सम्मान बढ़ाने वाले दोनों ही छात्र सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक बुन्देलखण्ड के महोबा जिले के चरखारी कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के इंटर के छात्र शुभ चपरा ने सर्वाधिक 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। शुभ चपरा ने 500 मे से 489 अंक प्राप्त किये हैं तो वहीं कॉलेज के ही एक अन्य छात्र पुष्पराज सिंह यादव ने प्रदेश में सातवां स्थान पाकर जनपदवासियों को गौरवान्वित किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बुन्देलखण्ड के महोबा जिले के चरखारी कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के इंटर के छात्र शुभ चपरा ने सर्वाधिक 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी में पहला स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं कॉलेज के ही एक अन्य छात्र पुष्पराज सिंह यादव ने प्रदेश में सातवां स्थान पाकर गौरवान्वित किया है। ये दोनों ही छात्र सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते है। जहां शुभ आईएएस बनना चाहता है तो पुष्पराज आईपीएस बनने की तमन्ना रखता है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने दोनों छात्रों और उनके परिवार को सम्मानित किया है। मीडिया के अनुसार, एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता ने मेधावी छात्रों को परिजनों सहित पुलिस कार्यालय में पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें