प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले के लालगंज आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे उसके बाद लालगंज के मिलिट्री ग्राउंड में करीब दो सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पणों व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सोमवार की सुबह से ही जिला प्रशासन व सुरक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को जिले में योजनाओं की सौगात देंगे। वह 660 लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे । इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में एक घंटा 35 मिनट का मुख्यमंत्री का प्रवास होगा।
मीडिया की माने तो, इस दौरान महिला सशक्तीकरण की दिशा में नारी वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में जिले की तमाम योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी जिले में प्रवास के दौरान 205 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान विभिन्न विभागों के 455 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें