मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस और अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह हाथरस में नारी वंदन सम्मेलन करने के बाद अलीगढ़ में अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हाथरस में मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब 11:55 बजे पहुंचेंगे। वह बागला कॉलेज में नारी वंदन महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे। यहां नुमाइश मैदान पर अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर आज हाथरस जिले और अलीगढ़ महानगर के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। अलीगढ़ के बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महानगर सीमा से सटे नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे। एएमयू के सहायक जनसंपर्क अधिकारी जीशान अहमद ने बताया कि एएमयू के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी दोपहर करीब 01:30 बजे हैलीकॉप्टर के जरिए नुमाइश मैदान पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के साथ ही अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद जनपद के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



