मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को संभल जिले के दौरे पर रहेंगे। वह ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री कल्कि धाम का शिलान्यास कार्यक्रम 19 फरवरी को है। रविवार को मुरादाबाद से मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचे। उन्होंने वहां की तैयारियों के बारे में डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत से जानकारी ली। ऐंचोड़ा कंबोह में स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से पूरी कराई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री तैयारियों की समीक्षा करने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिलान्यास कार्यक्रम में आना प्रस्तावित है। इसको लेकर ही तैयारियां कराई जा रही हैं। समय से तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। इस तैयारी का नेतृत्व जिलाधिकारी कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें