उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज बुधवार को होगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये बैठक लखनऊ के लोकभवन में होगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार ‘उप्र टाउनशिप नीति, 2023’ लागू करने जा रही है। आवास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। नई नीति में छोटे शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए न्यूनतम क्षेत्रफल की सीमा 12.50 एकड़ कर दिया गया है। पहले यह सीमा 25 एकड़ था । इससे छोटे शहरों में भी टाउनशिप बसाने की रास्ता खुल जाएगा । जबकि बड़े शहरों में क्षेत्रफल की यह सीमा 25 एकड़ कर दी गई है । वहीं अधिकतम क्षेत्रफल 500 एकड़ की सीमा को भी समाप्त कर दिया गया है। इसी प्रकार ‘उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम,1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023’ को भी कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी। इस अध्यादेश में विकास शुल्क की परिभाषा को संशोधित करते हुए उसमें मेट्रो व रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया जा रहा है। साथ ही विकास शुल्क की दर भी संशोधित की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य विभागों के भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



