आज महाशिवरात्रि के खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को सौगात दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में इंडियन ऑयल के CBG प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम योगी ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। बता दें, 168 करोड़ की लागत से CBG प्लांट तैयार हुआ है। गोरखपुर को 222 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह दक्षिणांचल के औद्योगीकरण की शुरुआत है। नौजवानों के लिए रोजगार भी है, हजारों किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी भी है। हमने प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के 1 करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को होली और दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि, CBG प्लांट के लिए बधाई, अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल होता है। पराली से अब प्रदूषण नहीं होगा, हजारों किसान यहां पराली बेच सकते है।” गोरखपुर में कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट के शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “वेस्ट को वेल्थ में कैसे बदलना है और अन्नदाता किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने के लिए क्या करना है यह प्लांट उसका उदाहरण है। शिवरात्रि का मतलब अब मंगल ही मंगल होना है और उसी के लिए आज हम यहां उपस्थित हैं, यह दक्षिणांचल के औद्योगिकीकरण की शुरुआत है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें