मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आज ‘ई स्वनिधि’ योजना का शुभारंभ किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ के अंतर्गत 11,000 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष अतुल कुमार गोयल ने कहा कि PNB 10 हजार से अधिक शाखाओं से सेवा दे रहा है। बैंकिंग की 12 प्रतिशत सेवा पीएनबी दे रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया है। वेंडर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ें इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है। PNB यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा।
मीडिया की माने तो, पीएम स्वनिधि योजना के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकसित किए गए एंड टू एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-पीएम स्वनिधि का भी शुभारंभ किया जिसके माध्यम से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को बिना बैंक जाए आसानी से ऋण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें