उप्र: अतीक अहमद के ठिकानों पर ED की छापेमारी

0
125

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। मीडिया की माने तो, प्रशासन द्वारा माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अतीक और अशरफ की निशानदेही पर छापेमारी की गई। अलग अलग जिलों में करीबन 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी जारी है। प्रशासन द्वारा प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। अतीक अहमद की निशानदेही पर करीब 100 से अधिक संपत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इस दौरान इन संपत्तियों को ED ने जब्त कर लिया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक अहमद पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शिकंजा कस दिया है। अतीक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने यूपी में कई जगह छापेमारी की। इसमें 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों का पता चला, जिन्हें जब्त कर लिया है। माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर 2 दिन पूर्व छापेमारी की गई थी। इस दौरान अतीक अहमद की लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक फैली 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के बारे में पता चला। इन संपत्तियों को ED ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि साल 2012 से 2017 के बीच माफिया अतीक अहमद ने कई बेशकीमती संपत्तियों को खड़ा किया। मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील खान, सौलत हनीफ व बिल्डर खालिद जफर समेत कई करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 84.68 लाख रुपये कैश, 60 लाख के Gold bars, 2.85 करोड़ के Gold और Diamond की ज्वेलरी व 30 मोबाइल जब्त किए गए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here