कानपुर देहात में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क हादसे में कुल छह यात्रियों की मौत हो गई है। सड़क हादसे के वजह खराब मौसम और बारिश को बताया जा रहा है। बारिश के कारण इटावा से कानपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसके बाद ये सड़क हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस कानपुर के शिवराजपुर जा रहे थे तभी ये सड़क हादसा हुआ है। ये सड़क हादसा कानपुर देहात के सिकंदरा संदलपुर रोड पर हुआ है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के पास हुए इस सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्राणीणों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान कार पलटने के बाद बड़े नाले में जाकर गिरी थी। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें