उप्र: अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता – योगी आदित्यनाथ

0
102

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बयान दिया है। मीडिया की माने तो, CM योगी ने कहा कि अब कोई माफिया किसी को डरा या धमका नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे लेकिन 2017 से 2023 तक एक भी दंगा नहीं हुआ, एक भी बार प्रदेश में कोई कर्फ्यू नहीं लगा। प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए यह सबसे जरूरी होता है। अब कोई माफिया किसी कारोबारी को फोन करके धमकी नहीं दे सकता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और CM योगी ने टेक्सटाइल्स पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। CM योगी ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है। अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here