उप्र : अयोध्या धाम के दर्शन के लिए प्रारंभ हुई हेलीकॉप्टर सेवा

0
190

भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन आप आसमान से भी कर पाएंगे। ज्ञात हो कि, अयोध्या में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू हुई है जो श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन करवाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामलला के मंदिर के गर्भगृह के दर्शन जनवरी 2024 से शुरू होने की संभावना है लेकिन श्रद्धालु अभी निर्माणाधीन मंदिर का दर्शन आसमान से कर सकेंगे। हेलीकॉप्टर न सिर्फ आपको निर्माणाधीन राम मंदिर के दर्शन करवाएगा, बल्कि आप पूरी अयोध्या नगरी का जायजा ले सकेंगे। मीडिया के अनुसार, इस हेलीकॉप्टर में एक बार में कुल 7 लोग सफर कर सकेंगे। एक बार का सफर 8 मिनट का होगा और इसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 3 हजार रुपये चुकाने होंगे। हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से अयोध्या में सरयू नदी, रामजन्मभूमि, हनुमानगढी और अयोध्या के अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। यह हेलीकाप्टर सेवा यूपी पर्यटन विभाग ने शुरू की है। यह हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस सेवा को रामनवमी के मौके पर फिलहाल 15 दिन के लिए शुरू किया गया है, और आगे भीड़ देखकर फैसला किया जाएगा।

मीडिया सूत्रों की माने तो, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने अयोध्या की तकदीर ही नहीं तस्वीर भी बदल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया, तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। वहीं, मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी इजाफा हुआ है। इस बीच अयोध्‍या में श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग करते हैं। शायद यही वजह है कि अब जैसे-जैसे मंदिर आकार लेता दिख रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा भी मुहैया कराई जा रही हैं। इन दिनों रामलला अस्थायी मंदिर में विराजमान हैं और लाखों की संख्या में राम भक्त प्रतिदिन अपने आराध्य के दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीं, अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here