सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य संपत्ति विभाग को अयोध्या, प्रयागराज, नोएडा और बंगलुरू में नए गेस्ट हाउस बनाने के निर्देश दिए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि तीनों शहरों में नया अतिथि गृह बनाने के लिए जल्द से जल्द जमीन चिह्नित की जाए। दिल्ली में यूपी भवन, यूपी सदन व द्वारका में बने नए इंद्रप्रस्थ अतिथि गृह के बावजूद एक और अतिथि गृह की जरूरत है। इसलिए नोएडा के सेक्टर-148 में उपलब्ध जमीन पर नए अतिथिगृह का निर्माण कराया जाए।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य संपत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। विधायक निवासों व अतिथि गृहों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भवनों में सुविधा व सुरक्षा पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में स्थित राज्य सरकार के अतिथि गृहों में आने वाले आगंतुकों को स्वागत सत्कार से लेकर भोजन व रूम सर्विस तक में सुखद अनुभव हो। CCTV व फायर सेफ्टी सहित भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध होने चहिए। मुख्यमंत्री ने हर विधायक निवास में मानक के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



