उप्र : अयोध्या में निर्मली कुंड चौराहे के पास मिले 12 हैंड ग्रेनेड

0
229

यूपी के अयोध्या में 12 हैंड ग्रेनेड मिलने से काफी हड़कंप मच गया है। ये हैंड ग्रेनेड कैंट एरिया में सेना के ट्रेनिंग सेंटर से लगभग 3 किमी दूर मिले हैं। फिलहाल इन हैंड ग्रेनेड को नष्‍ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वजह से सुरक्षाबल काफी सतर्क रहते हैं। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि ये हैंड ग्रेनेड कहां से आए और इन्हें कौन लाया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैंट क्षेत्र में निर्मली कुंड चौराहे के पास पड़े हैंड ग्रेनेड पर एक स्‍थानीय युवक की नजर पड़ी तो उसने मिलिट्री इंटेलिजेंस को इसकी सूचना दी। पेड़ों और झाडि़यों के बीच करीबन 10 से 12 हैंड ग्रेनेड पड़े हुए थे। इस बारे में सेना ने अयोध्‍या पुलिस को जानकारी दी और हैंड ग्रेनेड को नष्‍ट कर दिया।

बताया जा रहा है कि ये हैंड ग्रेनेड कैंट एरिया में सेना के ट्रेनिंग सेंटर से लगभग 3 किमी दूर झाडि़यों में मिले हैं। फिलहाल, जब्त हैंड ग्रेनेड को नष्‍ट कर दिया गया है। ये हैंड ग्रेनेड कहां से आए, इस बारे में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here