सीएम योगी गुरुवार को हाथरस और अलीगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 489 करोड़ रुपये की सौगात दी। सीएम ने यहाँ 204 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्ष से भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन पर काम हो रहा है।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी ने कहा, “अनुसूचित समाज के लोगों को आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सम्मान और सुरक्षा मिल रही है। 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनी, तो सरकार ने न सिर्फ अनुसूचित समाज के लोगों को सुरक्षा दी। बल्कि सम्मान देकर उन्हें आगे भी बढ़ाया।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद आज हर सरकारी कार्यालय में बाबा साहब की फोटो है। सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि अनिवार्य रूप से बाबा साहब की फोटो कार्यालय में लगे। जिससे सभी को यह पता चला रहे कि भारतीय संविधान के शिल्पी कौन है। समाज को रामायण का ज्ञान देकर श्रीराम से जोड़ने वाले महर्षि वाल्मीकि के सम्मान में हर साल वाल्मीकि जयंती के मौके पर मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ कराया जाता है। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो संतों का सम्मान कर रही है और पिछड़ों को आगे बढ़ने का काम कर रही है।”
Image source: @ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें