वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार स्थित खिलौने की दुकान में मंगलवार को गैस रिफलिंग के दौरान आग लग गई। मीडिया की माने तो, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक दुकान के अंदर मौजूद एक किशोर सहित दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई। मौके पर आदमपुर थाने की पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मी भी हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दुकान में मौजूद युवकों रिजवान ओर फैजान ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बाहर शटर और ऊपर जीना बंद होने से दोनों आग में फंसकर जिंदा जल गए। आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आनन फानन पहुंची टीमों ने शटर तोड़कर आग बुझाई। दुकान के अंदर से दोनों युवकों को गंभीर झुलसी हालत में कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें