मथुरा में एक कार और बस एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहे थे। जब इस बात की भनक अधिकारियों को लगी तो वे भी हैरान रह गए। आखिर इस फर्जीवाड़े के पीछे क्या वजह है, इसकी जांच की जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस और कार एक ही नंबर प्लेट लगाकर चल रही थी। RTO को जब इस बात की जानकारी हुई तो अधिकारी भी दंग रह गए और इन दोनों वाहनों को पकड़ लिया गया। इस बारे में मथुरा के असिस्टेंट आरटीओ मनोज कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘दो वाहन- एक बस और एक कार- एक ही वाहन पंजीकरण नंबर प्लेट का उपयोग करते हुए पाए गए हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।’
मीडिया सूत्रों की माने तो, मथुरा में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक ही नंबर के दो वाहन चल रहे है। बुधवार को कार और बस का नंबर एक ही होने पर कार मालिक ने स्कूल बस को रोक लिया। काफी देर तक सड़क पर हुई जद्दोजहद के बाद मामला शहर कोतवाली पहुंचा। जिसके बाद एक ही नंबर दो वाहनों के होने पर पुलिस और परिवहन विभाग मामले की जांच में जुट गए।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें