कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने पूरे उत्तर भारत में जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ाई जाने लगी हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बदायूं जिले में भीषण सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों और आंनगबाड़ी केंद्रों में 27 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। 28 जनवरी को रविवार है। ऐसे में 29 जनवरी को अब स्कूल खुलेंगे। बदायूं डीएम मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट, कस्तूरबा विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र 28 जनवरी तक बंद रखे जाएं। कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे शाम तीन 3 तक होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें