कानपुर में बुलियन, ज्वेलरी और रियल एस्टेट कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में चार दिन से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी मंगलवार को खत्म हो गई। मीडिया की माने तो, 300 अफसरों ने 95 घंटे की रेड में 600 करोड़ के फर्जी लेन-देन पकड़े। ज्वैलर्स के ठिकानों पर रेड के दौरान 18 करोड़ रुपए की नकदी और करीब 70 किलो सोना-चांदी सीज किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर में सर्राफा कारोबारियों और रियल एस्टेट ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी 95 घंटे तक चली। सिर्फ कानपुर में 17 और देशभर में 55 ठिकानों पर यह छापेमारी हुई। आज इनकम टैक्स की छापेमारी पूरी हुई। इस छापेमारी में 200 करोड़ की ऊपर की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। मीडिया सूत्रों की माने तो, पिछले कई महीनों से आयकर विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हाई वैल्यू संदिग्ध लेनदेन पर नजर रख रहा था। साक्ष्य जुटाने के बाद यह कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इस तरीके की टैक्स चोरी पर नकेल कसी गई। इससे पहले यह काम मैनुअली होता था और अधिकारियों को ट्रेल बनाने में कई दिन लग जाते थे। अब इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एक एंट्री डालते ही पीछे की कई एंट्री सॉफ्टवेयर अपने आप पकड़ लेता है और ट्रांजैक्शंस की ट्रेल बना देता है
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें