उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर पंचर कार का टायर बदलते समय कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर पंचर कार का टायर बदलते समय कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-118 के पास गांव खेड़िया के समीप हुआ। आगरा से नोएडा की तरफ जा रही वरना कार पंचर हो गई। इस पर कार सवार लोग उतरकर बाहर खड़े हो गए। चालक टायर बदलने लगा। इसी समय आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इग्निस कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें