उत्तर प्रदेश : केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य 305 रुपए प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दे दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के लिए अब तक का सबसे अधिक उचित और लाभकारी मूल्य 305 रुपए प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दे दी है। इस पर मेरठ के एक गन्ना किसान कामेश्वर ने कहा, “हमे इससे फायदा होगा…गन्ने में काफी नुकसान चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो हमें राहत मिलेगी।”
मेरठ के गन्ना किसान संजय त्यागी का भी कहना है कि “मैं सरकार के इस फैसले से खुश हूं, गन्ने का रेट बढ़ने से हमें सहारा मिलेगा। इससे पहली सरकारों में हमें गन्ने की अदायगी काफी देर से मिलती थी लेकिन इस सरकार के आने के बाद हमें समय पर अदायगी हो रही है।”
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)