मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा में नशे के कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर जावेद की बृहस्पतिवार शाम 2.03 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इनमें एक बेशकीमती प्लॉट, एक प्लॉट पर अधूरा बना मकान और दो मंजिला मकान शामिल है। जावेद की संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस की टीम सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में नवनीत नगर पहुंची। जहां पुलिस ने पहले ढोल बजाकर मुनादी कराई। इसके बाद 45 लाख के एक मकान पर कार्रवाई करते हुए जब्त करने का बोर्ड लगाया। मीडिया की माने तो, शहर कोतवाली इलाके के कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित नवनीत नगर में रहने वाला जावेद पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहा था। गांजा, अफीम ,चरस के अलावा वह शराब आदि भी बेचता था। जावेद के इस काम में उसकी पत्नी और बेटा सद्दाम भी साथ थे। पुलिस ने जावेद को करीबन 17 बार पकड़ा। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन जावेद इसके बावजूद हर बार जमानत पर बाहर आता और नशे का कारोबार करने लगता। जावेद के बेटे सद्दाम के खिलाफ शहर कोतवाली में 3 मुकदमे दर्ज हैं।
Image Source : Amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें