बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो सगे चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत हो गई है। मीडिया की माने तो, बाइक से खाद लेने जा रहे चचेरे तहेरे भाइयों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार चला रही महिला शिक्षिका भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली के हाफिजगंज इलाके में नरायन कॉलेज के समीप शुक्रवार दोपहर को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई कार पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क किनारे खंदी में पलट गई, जिससे कार चला रही शिक्षिका घायल हो गई। वह मेगा ड्रीम सिटी बरेली की रहने वाली हैं। परिजनों ने शिक्षिका का अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले योगेंद्र और अमित चचेरे तहेरे भाई थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें