केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंहपुर के दिवंगत ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पर पहुंचकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद ने भादर के खानापुर गांव निवासी स्व. मूलेष मिश्र, बहादुरपुर मवइया निवासी स्व. शशिभूषण शुक्ल के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। मीडिया की माने तो, शाम सात बजे के बाद केंद्रीय मंत्री गौरीगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचेगी और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण करेंगी। यहां से निकलकर सांसद मुसाफिरखाना के खरगीपुर टिकरा गांव निवासी स्व. स्वामी नाथ दूबे के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। यहां साढे आठ बजे के वह जगदीशपुर के भेल गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें