उप्र बजट 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट

0
173

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में योगी सरकार का बजट आज, बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया है। मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश किया गया। सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद रहे। बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी मिली। वित्त मंत्री ने शायराना अंदाज में बजट पढ़ना शुरू किया। उन्होंने कहा, “योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का। ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को।” वित्त मंत्री ने कहा, ” दुग्ध उत्पादन, गन्ना, चीनी उत्पादन और एथेनॉल की आपूर्ति में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक का है। उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉटेस्ट में और पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।”

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बजट का आकार 7 लाख करोड़ से भी ऊपर हो सकता है। यूपी सरकार के बजट से युवाओं, बेरोजगारों, महिला और किसानों सहित उद्योग जगत को काफी उम्मीदें हैं। आज पेश होने वाले बजट में पूंजी मद में वृद्धि की संभावना है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे।यूपी सरकार बजट 2023-24 के माध्यम से दो बड़े लक्ष्यों को भेदने की कोशिश करेगी। पहला, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 और दूसरा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की ओर ले जाना। यूपी सरकार के इस बजट में केंद्रीय बजट की झलक भी दिखेगी।

Image Source : Raj Express

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here