मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तीन दिन तक लू चलने के आसार हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, लू का सर्वाधिक असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा दिख सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने बांदा, चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन तेज गर्मी व तपिश की संभावना जताई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। जहां पड़ रही भयानक गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलना बंद कर दिया। लोग इतनी भयानक गर्मी में घर से निकलने से परहेज कर रहे है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश आने वाले तीन दिन में और भी ज्यादा गर्मी बढ़ सकती है। लखनऊ, बांदा, चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन तेज गर्मी व तपिश की संभावना जताई है। जिससे तापमान और भी बढ़ सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें