वाराणसी में भेलूपुर थानाक्षेत्र के मदनपुरा के ताड़तल्ला में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। मीडिया की माने तो, घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन संकरी गली में मकान होने और आग की लपटें तेज होने की वजह से उनको भी परेशानी झेलनी पड़ी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा के पास ताड़तल्ला में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है। कुछ लोगों का कहना था कि मकान के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी। आग से लाखों की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है। भवनस्वामी का नाम असलम बताया जा रहा है। इस भवन में दो परिवार रहते हैं। नीचे दुकान और ऊपर मकान है। आसपास के लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। लेकिन गली काफी संकरी होने के कारण फायर बिगेड को दिक्कतें आ रही थी। बाहर से पाइप बिछाकर मकान तक ले जाने में थोड़ा वक्त लगा। आसपास के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व पुलिसकर्मी मकान के फसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे थे। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि यदि मकान सड़क के किनारे होती तो हाईड्रोलिक प्लेटफार्म से बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया जाता। संकरी गलियों में समय ज्यादा लग जाता हैं, और दिक्कतें भी होती हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें