लखनऊ : आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने भगवान श्रीराम का दुनिया से साक्षात्कार करवाया था। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण विश्व कल्याण की अमूल्य निधि है। सीएम योगी राजधानी स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और वे यहां आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जन्मोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार वाल्मीकि समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।