उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री मौजूद रहे एवं कार्यक्रम को संबोधित किया। अलीगढ़ में श्रद्धेय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- भाजपा के वरिष्ठ नेता, राम भक्त और उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के कल्याण की शुरुआत करने वाले श्रद्धेय कल्याण सिंह जी को करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि देता हूँ। जिस दिन मोदी जी ने श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया था, उस दिन मेरी बात बाबूजी से हुई थी और उन्होंने कहा था कि, मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है और मेरा जीवन आज धन्य हो गया है। जब बाबूजी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने तीन चीजों पर जोर दिया था। बाबूजी ने हमेशा पिछड़ी जातियों को संबल देकर उन्हें सशक्त करने का काम किया। मोदी जी ने भी गत 9 सालों से पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं। पिछड़ी जातियों के कल्याण की जो शुरुआत बाबूजी करके गये, उसे आज मोदीजी आगे बढ़ा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें