यूपी सरकार ने प्रदेश के 50% ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचा दिया है। मीडिया की माने तो, नल से कनेक्शन देन के मामले में महोबा जिला नंबर 1 है। इस पर भारत सरकार के अधिकारियों ने योगी सरकार की प्रशंसा की है। यूपी में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने आज ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का 50% आंकड़ा पार किया। भारत सरकार के अधिकारियों ने तेजी से लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रही योगी सरकार की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने आज ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का 50% आंकड़ा पार किया। योजना ने आधा सफर पूरा करते हुए 1,33,25,752 ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की। करीब 7,99,54,512 ग्रामीणों को योजना के लाभ से जोड़ दिया है। हर घर जल योजना से वर्ष 2024 तक 2 करोड़ 66 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से स्वच्छ जल प्रदान किया जाना है। भारत सरकार के अधिकारियों ने तेजी से लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रही योगी सरकार की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने विभाग के समस्त इंजीनियरों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से राज्य में 1 से 7 जुलाई तक चलने वाले ”एक नल-एक पेड़” अभियान का शुभारंभ आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राजधानी में स्थित अपने आवास से किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कर जल समिति की महिलाओं व नल कनेक्शन दिए जाने वाली ग्रामीण महिलाओं को उपहार स्वरूप पौधे भेंट कर ‘एक नल एक पेड़’ कैंपेन का शुभांरभ किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें