उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा कर दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को स्वीकृति दे दी है। यूपी सरकार की नई नीति के तहत अब उत्तर प्रदेश में अगर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहता है तो उसको भारी छूट दी जाएगी। मीडिया की माने तो, योगी सरकार का यह कदम उनकी ओर से प्रदेशवासियों को दिवाली का तोहफा माना जा रहा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 15 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मीडिया सूत्रों की माने तो, दो पहिया वाहनों पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, पहले 50 हजार तीन-पहिया वाहनों पर 12 हजार की छूट मिलेगी। साथ ही 25 हजार चार पहिया वाहनों को भी छूट प्रदान की जाएगी। चार पहिया वाहनों पर एक लाख की छूट मिलेगी। इस पहल से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में कमी आएगी, जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। इससे प्रदूषण के स्तर में कमी लाने में भी मदद मिलेगी।