महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय में संयुक्त रूप से शुक्रवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने इस संगोष्ठी का उद्घाटन किया।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी ने शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स ‘बायोनेचर कॉन-2023’ विषयक संगोष्ठी के शुभारंभ पर सीएम योगी ने कहा कि नवाचार और अनुसंधान से तटस्थ होने के कारण भारत पिछड़ गया था और यहां के शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने के केंद्र तक सीमित हो गए थे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में इस दिशा में सुधार के प्रयास हुए तो अब अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे है।
.@MGUGOfficial और ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में समसामयिक विषयों पर गोरखपुर में आज से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन: BioNatureCon-2023 में सम्मिलित हुआ।
यह सम्मेलन अपने मिशन में सफल हो, इसी कामना के साथ सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को मेरी ओर… pic.twitter.com/5q7W5o9q3Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें