मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। मामला केशव नगर पुलिस चौकी के पास स्थित कबाड़ मंडी का है। यहां सोमवार देर रात को फर्नीचर की एक दुकान में अचानक से आग लग गई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, दुकान में लकड़ी का सामान रखा हुआ था। जिस कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। लेकिन जब दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंचीं तब तक आग और ज्यादा फैल गई थी। दुकान के पास नीम का पेड़ जलकर खाक हो चुका था। साथ में ही गाड़ी रिपेयरिंग की भी दुकान थी जहां काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थीं। उन्हें तुरंत वहां से हटाया गया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद लोग यहां वहां भाग रहे थे। तो कुछ लोग आगजनी की घटना को मोबाइल के कैमरे में भी रिकॉर्ड करने लगे। गनीमत ये रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, फर्नीचर की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। मीडिया की माने तो फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस की मानें तो आग कैसे लगी अभी तक इसका कारण पता नहीं लग पाया है। पता लगाया जा रहा है कि कैसे और कहां से आग लगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Lucknow #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें