अंबेडकरनगर के अकबरपुर में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित सुरेंद्र यादव ने शिकायत की थी कि बैनामे की जमीन पर मकान बनवा रहे मकान मालिक को लेखपाल द्वारा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही थी। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत के बाद लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने उसे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से अम्बेडकरनगर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को अकबरपुर तहसील के सोनगांव में तैनात लेखपाल रूपेश यादव को सोनगांव के पास एक व्यक्ति से बैनामे की जमीन को खारिज दाखिल करने के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। ग्राम समाज की जमीन का हवाला देकर लेखपाल जमीन मालिक से 40 हजार रुपये मांग रहा था। आज 20 हजार रुपए लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। लेखपाल को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें