वृन्दावन : वृन्दावन के प्रेम मंदिर में आज राधा अष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस सम्बन्ध में यहाँ के जनसम्पर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि आज के इस पर्व और उत्सव में सर्व प्रथम ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक और पूजन, विधि विधान से संपन्न हुए एवं तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि हज़ारों की तादात में सुबह से ही यहाँ भक्तों का उत्साह देखने लायक था जो कि दिन भर बरक़रार रहा।
विदित हो कि आज, राधा अष्टमी का पर्व, राधा जी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और यह उत्सव देश के साथ विदेश में भी पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस उत्सव का वृन्दावन और बरसाना में कुछ अलग ही भक्तिमय रंग-रूप रहता है और खासकर प्रेम मंदिर में तो भक्तों की उमंग और ख़ुशी देखने लायक रहती है। इस सम्बन्ध में जनसम्पर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी ने यह भी बताया कि आए भक्तजनों को भरपूर प्रसाद भी वितरित किया गया और सभी ने इस कार्यक्रम की यहाँ बड़े भक्ति और उत्साह के साथ मनाया। आज कोके कार्यक्रम को लेकर उन्होंने वहां की दुर्लभ तस्वीरें भी Team DA को share की।