मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार शाहजहांपुर में रामगंगा पर डबल लेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। कोलाघाट तहसील में रामगंगा व बैगुल नदी पर इस नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य को 137.02 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। नए पुल का निर्माण पुराने पुल के समीप ही किया जाएगा। रामगंगा पुल के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पुल 1802.14 मीटर लंबा और डबल लेन का होगा। पुल निर्माण प्रक्रिया के तहत कुल 2,202.14 मीटर क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। निर्माण व विकास कार्य को पूरा करने के लिए 24 महीने की अवधि निर्धारित की गई है। इसी के साथ देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के तहत केरवनिया घाट के समीप खनुआ नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण व विकास की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके अलावा काेलाघाट में इस बार रामगंगा व बहगुल नदी पर पैंटून पुल नहीं बनेंगे। चौपहिया वाहनों का संचालन पुराने पुल पर शुरू हो चुका है, इसलिए अब प्रशासन ने इनकी आवश्यकता नहीं बताई है। ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन के लिए नया पुल बनने का इंतजार करना होगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बता दें कि 29 नवंबर 2021 को कोलाघाट पर बने पुल का एक पिलर जमीन में धंस गया था। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई गई, लेकिन आवागमन शुरू नहीं हो सका। इसको लेकर कोलाघाट पुल संघर्ष मोर्चा ने धरना देने के साथ ही भूख हड़ताल भी की थी, जिसके बाद आइआइटी बीएचयू और एसकाम विल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने यहां पर दस दिन तक पिलरों की लोड टेस्टिंग की थी। रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद 11 अक्टूबर को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुल पर चौपहिया वाहनों का संचालन शुरू कराया था। इसके साथ नए पुल के भी जल्द निर्माण की घोषणा की थी। एसडीएम उत्सव आनंद ने बताया कि नए पुल की निविदा प्रक्रिया जल्द कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि चौपहिया वाहनों का संचालन शुरू हो गया है, इसलिए अब इस वर्ष पैंटून पुल नहीं बनाया जाएगा। अल्हागंज के ग्राम वजीरपुर में रामगंगा पर पैंटून पुल के संबंध में एसडीएम ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार कराकर भेज दिया गया है। जल्द ही पुल के संबंध में अनुमति मिलने की संभावना है। वजीरपुर में नाव के माध्यम से नदी के दोनों ओर स्थित गांवों के लोगों के नाव से आवागमन करना पड़ता है। वर्षाकाल में सबसे अधिक दिक्कत होती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें