मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, सोमवार को अफसरों को निर्देश दिया कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। विगत दिनों मॉक ड्रिल में जो भी कमियां मिली हैं, उनमें तत्काल सुधार किया जाए। कोविड काल में सरकार ने हर जिले में आईसीयू स्थापित किये हैं, उन्हें क्रियाशील रखा जाए। हर आईसीयू में एनेस्थेटिक व अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता हो। आक्सीजन प्लांट पर तीन टेक्नीशियन तैनात होने चाहिए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के अफसरों के साथ बैठक की। कोविड रोकथाम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाने और अस्पतालों में बेड और दवा की व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें