मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने गुरुदेव, दादागुरु, स्वर्गीय महंत दिग्विजयनाथ और नाथ संप्रदाय के सभी गुरुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, “गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है। शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन!”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्री गोरखनाथ मंदिर के आधिकारिक आकउंट से पोस्ट कर लिखा गया कि, “गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर सकल संसार के मंगल हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर महाराज जी ने श्री श्री योगिराज गम्भीरनाथ जी महाराज, युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं अपने पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की आराधना की।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें