उप्र : सीएम योगी ने 50.10 लाख किसानों को ‘अंश प्रमाण-पत्र’ वितरण किया

0
211

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहकारी गन्ना विकास समितियों व सहकारी चीनी मिल समितियों के 50.10 लाख अंशधारक कृषक सदस्यों को ‘अंश प्रमाण-पत्र’ वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज लखनऊ में प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समितियों व सहकारी चीनी मिल समितियों के 50.10 लाख अंशधारक कृषक सदस्यों को ‘अंश प्रमाण-पत्र’ वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया। यह देश में ‘सहकारिता आंदोलन’ को पुनर्जीवित करने का एक अभियान है। सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।”

सीएम योगी ने कहा कि, “अन्नदाता किसान हमारे लिए सदैव वरेण्य व सम्माननीय रहे हैं। अन्नदाता किसान का एक भी पैसा दबाने का दुस्साहस कोई न कर सके, हम इस दिशा में अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने e-पर्ची के माध्यम से हर किसान को राहत दी है और गन्ना माफिया की कमर तोड़ने का कार्य किया है। अब इस आशंका से ग्रसित होने की आवश्यकता नहीं कि कोई चीनी मिल बंद होगी। आने वाला समय हमारे गन्ना किसानों का होगा। गन्ना किसान अपनी प्रगति और खुशहाली को अपनी आंखों से देख पाएंगे। प्रदेश में ‘बायोफ्यूल’ के नए-नए उद्यम लगाने की कार्यवाही प्रारंभ है। अब पराली जलाने की नौबत नहीं आएगी।”

News & Image Source : (Twitter) @myogiadityanath

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here