गोरखपुर जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में किया गया। मीडिया की माने तो,CM योगी ने आज विकास के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दी। साथ ही बाढ़ बचाव, पेयजल समेत 2,604 करोड़ रुपये लागत की 727 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान योगी जनसभा को संबोधित किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM योगी दो दिनों के दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे हैं। CM ने यहां गोरखपुर को बाढ़ बचाव, पेयजल समेत 2604 करोड़ रुपए की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात दिया। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सीएम ने 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ ATM का भी लोकार्पण किया। शिलान्यास-लोकार्पण का रामगढ़ताल स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में हुआ। इस दौरान CM योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, PM मोदी के 9 वर्ष पूरा होने पर उन्हें गोरखपुर की जनता की ओर से बधाई देने के साथ ही उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अस्वस्त करने के लिए आया हूं। CM योगी ने कहा, सांसद रवि किशन ने कल मुझे फोन कर कहा, इतनी भीषण गर्मी है, इस कार्यक्रम को क्या हम दिन की बजाय रात में कर सकते हैं? मैंने कहा, कार्यक्रम तो दिन में ही होगा। क्योंकि गोरखपुर की जनता गर्मी और सर्दी की परवाह नहीं करती है। आज यह देखने को मिल रहा है कि गोरखपुर की जनता ने रवि किशन की सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें