मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रभुदेवा आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ के प्रमोशन के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी से मिलने लखनऊ आए थे। उनके साथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ की टीम भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने टीम को आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। अभिनेता विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म निर्माता इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी क्रम में फिल्म की टीम ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। फिल्म कलाकारों के साथ मोहन बाबू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मोहन बाबू और विनय माहेश्वरी भी थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कन्नप्पा’ के पोस्टर पर हस्ताक्षर भी किए और फिल्म की सफलता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं। ‘कन्नप्पा’ की टीम ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट किया। ‘कन्नप्पा’ एक पौराणिक कथा है, जिसमें भगवान शिव के महान भक्त की कहानी है। यह फिल्म रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को ही फिल्म रिलीज होने की नई तिथि का एलान कर दिया है। अब यह फिल्म 25 अप्रैल के बजाय 27 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में विष्णु मांचू कन्नप्पा की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ प्रीति मुकुंदन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, प्रभु देवा ने फिल्म के एक गाने की कोरियोग्राफी की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें