उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कल लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर 51 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस भेंट के पश्चात् सीएम योगी ने ट्विट कर बताया कि, “लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर विभिन्न सिख संगठनों यथा पटना साहिब गुरुद्वारा, उ.प्र. राज्य अल्पसंख्यक आयोग, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक समिति व दंगा पीड़ित समिति के 51 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उत्तर प्रदेश सरकार 1984 के कानपुर के सिख विरोधी दंगे के अभियुक्तों को सजा दिलाकर पीड़ितों को न्याय प्रदान कराने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा संज्ञान में लाए गए मुरादाबाद के गुरुद्वारे के लंगर हॉल व यात्री निवास संबंधी प्रकरण में भी सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर कार्यवाही की जाएगी।”